धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ओजोन गैलेरिया में गोलीकांड मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार को बिल्डर चंदन सिंह को सरायढेला थाना बुलाया गया था। जहां थाना प्रभारी नूतन मोदी और पुलिस तकनीकी टीम के सदस्यों ने पूछताछ की।
पूछताछ से के दौरान चंदन सिंह के पिस्टल के बावत अनुज्ञप्ति से संबंधित कागजातों की भी जांच शुरू की गई है। साथ ही तकनीकी टीम ने पिस्टल जब्ति की कागजी कार्रवाई भी पूरी की। इस संबंध में थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ पूरी होने पर ही पूरे मामले से अवगत कराया जा सकता है। सरायढेला थाना में पूछताछ से पहले चंदन सिंह को पहले डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने अपने कार्यालय में बुलाकर घटना के बावत जानकारी ली। फिर धनबाद थाना में उन्हें बुलाया गया।
बताते चले कि गुरुवार की रात करीब सात बजे के आसपास ओजोन गैलेरिया के चाैथे तल्ले पर स्थिति बाथरूम में गोली चलने से गोविंदपुर के लाल बाजार निवासी सुनील कुमार वर्णवाल नामक एक व्यक्ति घायल हो गए थे।
गोली मनोरम नगर धनबाद के रहने वाले बिल्डर चंदन सिंह के पिस्टल से चली थी। मॉल के बाथरूम और कारिडोर से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था। घटना के बाद चंदन सिंह ने ही सुनील वर्णवाल को ले जाकर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के बाद से मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।