धनबाद : सरायढेला में एक बार फिर चोर सक्रिय, AC में लगे कॉपर वायर लेकर हुए चंपत

Dhn-Saraidhela-Chori

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा स्वामी मार्केट में बीती रात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों ने AC में लगे कॉपर वायर लेकर फरार हो गए है। चोरी मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां चोरों के द्वारा ऐसी कॉपर वायर तोड़ते दिख रहे है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राधा स्वामी मार्केट में लगे दुकानों के बाहर ऐसी के कॉपर वायर को चोर लेकर चंपत हो गए है। वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तीन महीने में यह दूसरी घटना है। जिससे दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। वही स्थानीय दुकानदारों ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दे दिया है। बताते चले कि एक वर्ष पूर्व राधास्वामी मार्केट में स्थित दो जेवेलरी दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया था।