धनबाद : झारखण्ड समेत कोयलांचल के कई जिलों में लगातार चार दिनों से मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई मकान, मार्किट और सड़कों पर पानी का सैलाब देखा जा रहा है।कुछ मार्गों पर विशालकाय पेड़ भी जमींदोज हो गए। लोग बारिश से निजात पाने के लिए भगवान से गुहार लगा रहे है कि हे प्रभु अब थम जाओ। परंतु बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
धनबाद शहर के सरायढेला इलाके में भुईफ़ोड़ के समीप कई कमर्शियल काम्प्लेक्स में 2-3 फिट पानी घुस गया है। जिससे लाखों रुपए के कीमती सामान फ़र्नीचर को नुकसान पहुँचा है।
हालांकि जिले में हुए मूसलाधार बारिश से जान-माल और सम्पति के सही नुकशान का आंकड़ा अब तक नही आ सका है। वही शहर के बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, बाबूडीह, गांधी रोड, मटकुरिया, वासेपुर क्षेत्र से भी घरों में पानी घुसने की खबरें आ रही है।
मालूम हो कि जिले के कई पुराने जोरिया, छोटे पूल और नालियों का अतिक्रमण कर भूमाफियाओं ने औनेपोने भाव मे फर्जी तरीके से जमीने बेच दी है। जिससे नालियों और जोरिया में ओवरफ्लो होने पर बड़ी बड़ी इमारतों और अतिक्रमण किये गए भूभाग पर निर्मित कमर्शियल काम्प्लेक्स में जलजमाव की स्थिति उत्पन हो जाती है।
ऐसी घटना कोयलांचल में हर एक वर्ष बरसात के मौसम में सामने आती है। लेकिन संबंधित सरकारी विभाग, जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए रहने का स्वांग रचती है। क्योंकि कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम खत्म होते ही ऐसी घटनाओं को लोग भूल जाते है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)