धनबाद : सरायढेला में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने कुर्की जप्ती का इश्तिहार चिपकाया

Dhn-Saraidhela-police

धनबाद : धनसार पुलिस ने शुक्रवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के मुरली नगर में रहने वाले फरार अभियुक्त के घर कुर्की जप्ती का इश्तेहार चिपकाया। जानकारी के अनुसार धनसार थाना कांड संख्या 115/25 दिनांक 17/06/25 धारा 376(2)(n)/312/420/34 IPC में प्राo अभियुक्त सूरज कुमार गोस्वामी उर्फ सूरज कुमार भारती, पिता अवधेश भारती पता न्यू मुरली नगर, नियर शिव मंदिर थाना सरायढेला जिला धनबाद का रहने वाला है। जो फरार चल रहा हैं, जिसके घर के मुख्य दरवाजा में इस्तेहार चिपकाया गया।

 इस दौरान अगल – बगल के लोग जमा हुए थे। सूरज कुमार भारती को 30 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का निर्देष दिया गया है। अन्यथा 30 दिनों के बाद घर पर कुर्की की करवाई की जायेगी।