धनबाद : सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के शिवालय हर हर महादेव की बोल से गूंज उठे। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर भगवान शिव की पूजा के लिए शहर के सभी छोटे-बड़े शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
भुईफोड़ मंदिर, माडा कॉलोनी शिव शक्ति मंदिर, जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर व राम मंदिर, गोल्फ ग्राउंड खड़ेश्वरी मंदिर, बरटांड़ शिवमंदिर, झारूडीह शिव मंदिर, धीरेंद्र पुरम शिव मंदिर, धैया शिव मंदिर, सरायढेला व कोयला नगर शिव मंदिर, बस्ताकोला शिव मंदिर, हीरापुर हरी मंदिर, झारखंड मैदान मोड़ शिव मंदिर सोमवारी पूजा के लिए पूरे दिन बाबा के भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने बेलपत्र, दूध और फल-फूल से बम भोले की पूजा की। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया।
सोमवारी पर शिव भक्तों ने व्रत कर रखा था जिसमें अधिकांश महिलाएं व युवतियां थीं। ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करना फलदायी होता है। सोमवारी पर कई मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सावन के गीत-संगीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)