SNMMCH : आधे घंटे तक गुल रही बिजली, SICU के मरीज रहे परेशान

Dhn-SICU-Bijli

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार की दोपहर बिजली गुल होने जैसी लापरवाही सामने आई है। हद तो तब हो गई, जब एसआईसीयू में भी बिजली कटी रही। इस दौरान जेनरेटर या किसी अन्य तरह के किसी भी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम नहीं दिखा। एसआईसीयू में लोगों को गंभीर हालत में भर्ती करवाया जाता है। ऐसे में दिन के वक्त आधे घंटे के लिए एसआईसीयू भी अंधेरे में डूबा रहा।

पावर कट से एसआईसीयू के मरीज परेशान : मरीजों के परिजन का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। एसआईसीयू में कई तरह के लाइफ सपोर्टिंग मशीन चलते रहते हैं। ऐसे में आधे घंटे तक एसआईसीयू की बिजली कट जाना बड़ी लापरवाही की गिनती में आएगा। लाइट कट जाने के कारण मरीज का इलाज सही से होने काफी परेशानी हुई और मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ी। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)