धनबाद : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड मोरंगा निवासी अपूर्व महतो के पुत्र अनुराग महतो का बीती रात अचानक छत गिरने से चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया।
सूचना मिलते ही सिंदरी की लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी पहुंचकर शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की। शनिवार की देर रात पूरा परिवार घर मे सो रहा था, तभी अचानक एकाएक पूरा छत गिर गया।
जिसमे छात्र अनुराग महतो, उसके माता- पिता दब गए। हादसे में छात्र अनुराग महतो का मौके पर ही मौत हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से माता- पिता को सकुशल निकाल लिया गया। आपको बता दें कि जिसने इसी वर्ष मैट्रिक की अनुराग महतो ने इसी वर्ष मैट्रिक ला परीक्षा दिया था और उन्हें 412 अंक प्राप्त हुए थे।