झारखंड : धनबाद में एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध

Dhn-SJAS-Hospital

धनबाद : अब धनबादवासियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

24×7 आपातकालीन और ट्रॉमा केयर की सुविधा : हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, यहां 24×7 आपातकालीन और ट्रॉमा केयर की सुविधा है। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, सीटी स्कैन, एमआरआई और पैथोलॉजी जैसी जांचें चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। हॉस्पिटल में एआईआईएमएस और अपोलो जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों के अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है।

मरीजों के लिए है सुविधा : मरीजों और परिजनों के लिए किफायती व्यवस्था भी की गई है। महज ₹200 में भोजन और ₹50 में नाश्ता, वहीं केवल ₹1500 में एयर कंडीशन वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सभी ओपीडी मात्र ₹500 में कराई जा रही है।

विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर : हृदय रोग : डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पंकज कुमार शर्मा, मस्तिष्क/स्पाइन : डॉ. शिशिर कुमार, डॉ. मनोज मजही, हड्डी रोग : डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह, स्त्री रोग : डॉ. अंकिता जना, डॉ. अपूर्वा कुमारी दत्ता, डॉ. प्रेरणा प्रिया,शिशु रोग : डॉ. टी.आर. शर्मा, जनरल/लेप्रोस्कोपिक : डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. बी.के. पुरोहित, मूत्र रोग : डॉ. शरवन कुमार, दंत/मैक्सिलोफेशियल : डॉ. आर्किटि चौधरी, कैंसर रोग : डॉ. मयंक शेखर, जनरल मेडिसिन : डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, नेत्र रोग : डॉ. नवीन कुमार बर्नवाल, फिजियोथेरेपी : डॉ. अनुराधा कुमार सिंह (पीटी), डॉ. निवेदिता शर्मा

हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि अब धनबाद में ही रेलवे, आईआईटी-आईएसएम, सीआईएमएफआर, एमपीएल, बीएसएनएल, एचयूआरएल, सेल, अडानी समेत अन्य कंपनियों के कर्मचारी एवं आम नागरिक आसानी से बेहतर इलाज पा सकेंगे।