धनबाद : कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर से हैवानियत के विरोध में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
लगातार ओपीडी सेवा बंद होने के कारण अस्पताल की इमरजेंसी पर मरीजों का दबाव बढ़ गया है। स्थिति यह है कि सर्दी, खांसी से ग्रसित मरीज भी इलाज कराने के लिए इमरजेंसी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित व सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
सीमित चिकित्सक व उसके मुकाबले अत्यधिक मरीजों के पहुंचने पर इमरजेंसी में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है। मरीजों को बरामदे में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
झारखंड जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के आह्वान पर एसएनएमएमसीएच के जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर हैं। हड़तालियों चिकित्सकों ने ओपीडी समेत अस्पताल के विभिन्न विभागों के ओटी में ताला जड़ दिया है। इस कारण ऑपरेशन भी बाधित है।रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)