धनबाद-NewsXpoz : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक अनोखी और डरावनी समस्या सामने आई है। यहां के वार्ड के पास मधुमक्खियों ने फायर सेफ्टी पाइप पर अपना बड़ा सा छत्ता बना लिया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों के बीच भय का माहौल बन गया है। खास बात यह है कि यह छत्ता अस्पताल के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक में बना है, जहां से रोजाना हजारों मरीज और स्टाफ का आना-जाना होता है।
मरीज कैलाश इलाज के लिए अस्पताल आए थे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मधुमक्खियों की हलचल ने सबको डरा रखा है। मरीजों को डर है कि कहीं मधुमक्खियां हमला न कर दें, खासतौर पर गर्मी के दिनों में जब ऐसे हमले आम हो जाते हैं।
NewsXpoz की टीम जब मौके पर पहुंची तो मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि कई दिनों से मधुमक्खियों का छत्ता बना हुआ है। ऐसे में न केवल मरीजों, बल्कि स्टाफ और अन्य आगंतुकों की सुरक्षा भी खतरे में है। एक परिजन ने कहा कि अगर मधुमक्खियां हमला करती हैं, तो बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।