धनबाद : बच्चा चोरी करते रंगे हाथ धराया व्यक्ति, मौके पर पहुँची पुलिस

Dhn-SNMMCh-Child-Chor

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार की रात स्त्री एवं प्रसूति विभाग में बच्चा चोरी करते एक व्यक्ति रंगे हाथ धराया। जिसके बाद भुक्तभोगी महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। वही हंगामा होता देख स्थानीय लोगों ने भीड़ ने व्यक्ति की जमकर कुटाई कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज निवासी सोबरा खातून के परिजन को दो दिन पूर्व एक नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद महिला व नवजात बच्चे को गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था। वही रविवार की देर शाम एक व्यक्ति ने बच्चे को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। 

जिसके बाद महिला ने अस्पताल परिसर में हो-हल्ला शुरू कर दिया। वही हो-हल्ला देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट पड़ी। जिसके बाद मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया गया। वही मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।