धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित बड़े अस्पताल से चोरी हुए नवजात को महज 30-32 घंटे के भीतर बरामद कर पीड़ित माँ और उनके परिजनों को राहत दिलाया। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से रविवार को नवजात बच्चे चोरी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार-सोमवार की देर रात धनबाद जिला अंतर्गत ईस्ट बसूरिया में औचक छापेमारी किया। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने नवजात बच्चे की सुरक्षित बरामदगी भी कर लिया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो अस्पताल के आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी की मिलीभगत से महिला और तीन अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। वही पुलिस संदिग्ध आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि एक बड़ी रकम मिलने के लालच में कर्मी और महिला ने बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों का बच्चा चोर गिरोह से जुड़े होने के भी सबूत सामने आये हैं।
यह भी पढ़ें : SNMMCH धनबाद में अस्पताल से नवजात हुआ गायब, घटना सीसीटीवी में कैद; जांच में जुटी पुलिस
मालूम हो कि 25 दिसंबर को टुंडी के मनियाडीह स्थित भेलोई गांव निवासी शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता देवी ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक पुत्र को जन्म दिया था। आदिवासी दंपती का नवजात बच्चा चोरी होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस और अस्पताल प्रबंधन सीसीटीवी में मिले फुटेज से छानबीन कर रही है।
