SNMMCH : राष्ट्रपति आगमन को लेकर अस्पताल को रखा गया हाई अलर्ट, बनाया जाएगा सुरक्षा कॉरिडोर

Dhn-SNMMCH-Draupadi-Murmu-Visit

धनबाद-NewsXpoz : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। वही शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट रखने को कहा गया है। वही अधीक्षक डॉ (प्रो.) डॉ दिनेश गिंदोरिया ने वरीय अस्पताल प्रबंधक-सह-नोडल पदाधिकारी सुरक्षा डॉ सीएस सुमन को जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

01 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड के सीएम व शिक्षा मंत्री आईआईटी-आइएसएम में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को हाई अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 31 जुलाई से 02 अगस्त तक स्टील गेट चौराहा से आकस्मिक विभाग (इमरजेंसी विभाग) तक सुरक्षा कॉरिडोर बनाया जाना है।

वही सभी होम गार्ड पुलिस पिकेट में कार्यरत सुरक्षा बल समन्वय बनाकर इस कॉरिडोर में आने वाले अवैध टोटो, टेंपो, ठेला सभी तरह के वाहन पर 26 अगस्त से अगले आदेश तक प्रवेश निषेध रहेगा। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं कर्मियों का वाहन चिन्हित स्थान पर पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगे। वही उक्त सभी व्यवस्था एवं गतिविधियों का मॉनिटरिंग एसपीजी दिल्ली के द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रपति आगमन को लेकर जिले के डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत जिले के संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है। जिससे की SNMMCH की ओर जाने वाले स्टील गेट मार्ग को एक सेफ कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। अस्पताल प्रबंधन ने स्टील गेट चौक से SNMMCH को जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण तथा वाहनों के जहां तहां पार्किंग से भी अवगत कराते हुए इसे यातायात मुक्त कराने की बात कही गई है।