धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बीते दिनों रिवाल्विंग गेट को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने रिवाल्विंग गेट को मरम्मति करवाकर सुचारु रूप से लगवा दिया।
बता दें कि बीते गुरुवार की देर रात कोचाकुल्ही से एसएनएमएमसीएच को जोड़ने वाले रास्ते पर अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए रिवाल्विंग गेट को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं सूचना पुलिस को शुक्रवार को दी गई। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी।
सरायढेला पुलिस लगातार स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस स्थानीय दुकानदारों से घटना को अंजाम देने वाले शख्स की जानकारी मांग रहे थे। हालांकि घटना देर रात की होने के कारण किसी भी दुकानदार के पास जानकारी नहीं थी। फलस्वरूप दुकानदारों ने दो दिनों के बाद रविवार को आपसी सहमति के साथ चंदा इकट्ठा कर गेट की मरम्मत करवा दी।