SNMMCH : एएसआई पर मारपीट व महिला मरीजों से छेड़खानी का लगा आरोप

Dhn-SNMMCH-Hungama

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। जहां अस्पताल परिसर में तैनात एक एएसआई पर मरीजों ने मारपीट और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है।

SNMMCH : एएसआई पर मारपीट व महिला मरीजों से छेड़खानी का लगा आरोप👉👉 newsxpoz.com/dhn-snmmch-h…शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार की जमकर हंगामा हुआ। जहां अस्पताल परिसर में तैनात एक एएसआई पर मरीजों ने मारपीट और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-06-03T19:24:41.328Z

बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती मरीज बलियापुर निवासी जनार्दन कर्मकार, जो सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार की देर रात वे फोन चला रहे थे, तभी नशे में धुत एएसआई इमरजेंसी मेल बोर्ड में आ पहुंचे। जिसके बाद बिना किसी वजह के उनका फोन छीनकर मारपीट करने लगे। जनार्दन का आरोप है कि एएसआई ने शराब पी रखी थी और नशे में उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

वहीं, वार्ड में मौजूद महिला मरीजों ने भी एएसआई पर छेड़खानी और जबरन सेल्फी लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। महिलाओं का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिससे वार्ड का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना के बाद मरीजों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सरायढेला पुलिस की पीसीआर वैन पहुंची और मरीजों को समझाकर मामला शांत कराया गया। फिलहाल आरोपी एएसआई अस्पताल परिसर से फरार बताया जा रहा है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)