SNMMCH : धनबाद के अस्पताल में मृत युवक के परिजनों का हंगामा, पुलिस ने मामले को कराया शांत

Dhn-SNMMCH-Hungama

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में निरसा थाना अंतर्गत तेतुलिया में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। जबकि दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया।

SNMMCH में परिजनों का हंगामा होता देख सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवान पहुँचे। लेकिन मामला बेकाबू होता गया। जिसके बाद सरायढेला पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया।

घटना में मृत युवक धनसार थाना क्षेत्र के टिकिया पाड़ा का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जुटे हुए रहे। जबकि पुलिसबल भी किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए मौके पर तैनात है।