धनबाद : जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH ) से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह बरामदगी भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती से की गई है। बच्चे के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों SNMMCH के स्त्री एवं प्रसूति विभाग से नवजात बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अस्पताल परिसर और आसपास लगे CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। इसी क्रम में पुलिस को भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती में बच्चे के होने की सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद नवजात को तत्काल मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर और सुरक्षित है। पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है।
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे संगठित गिरोह भी हो सकता है।
इस पूरे मामले के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर अधीक्षक ऋत्विक श्रीवास्तव, विधि व्यवस्था उपाधीक्षक नौशाद आलम, सरायढेला थाना प्रभारी तथा JMM के कई नेता अस्पताल में पहुंचकर के माँ-बच्चे और उनके परिवार से मिले, जहाँ SSP प्रभात कुमार ने माँ को बेबी किट प्रदान किये।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा की इस पुरे मामले में सिटी SP के नेर्तित्व में उपाधीक्षक विधि व्यवस्था और सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने रात 1 बजे बच्चे को सुरक्षित बरामद कर ली है। इस मामले में अब तक 4 लोगो की गिरफ्तारी किया गया है जिसमे एक अस्पताल का भी कर्मी भी शामिल है। पुलिस लगातार गतिविधि पर नज़र बनाये हुए थे। चारो आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद SNMMCH की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही इस बच्चे की चोरी से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा होने की संभावना है।
