धनबाद : मंडल कारा में केंदुआ के गोधर निवासी सोबरन चौहान के मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम होने से रोक दिया। परीजनों का कहना है कि सोबरन चौहान को गिरफ्तार करने वाले केंदुआ थाना प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू की जाए। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो।
मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने सोबरन चौहान के शव के पोस्टमार्टम मैजिस्ट्रेट की देखरेख में चिकिसकों कई टीम गठित की गई थी। मामले में परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा होने के बाद दो-तीन थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान अस्पताल परिसर में सोबरन चौहान के परिजनों को समझाते देखे गए। काफी मसक्कत के बाद भी बात नही बनी और शव को मर्चरी कैबिनेट में सुरक्षित रखा गया है।
मालूम हो कि मंडल कारा धनबाद में दो दिन पहले अवैध शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार सोबरन चौहान की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार-रविवार की रात मौत हो गई। जिसकी पुष्टि SNMMCH के चिकिसकों ने सोबरन चौहान को अस्पताल लाए जाने के बाद की। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)