धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के अभाव में बुजुर्ग व्यक्ति गुहार लगा रहा है। बताया जाता है कि 27 अप्रैल को स्टेशन के समीप चक्कर आने से बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां बुधवार को बुजुर्ग व्यक्ति ठाकुर प्रसाद साव ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों द्वारा उन्हें हार्ट की बीमारी बताई गई है। जिसकी जांच के लिए लगभग चार हजार रुपए लगेंगे। परंतु बुजुर्ग व्यक्ति के पास रुपए न होने की वजह से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर बुजुर्ग व्यक्ति ने अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाई है। ठाकुर प्रसाद साव दुमका में रहने वाले बताए जाते है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)