धनबाद-NewsXpoz : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में लगे रिवॉल्विंग गेट को असामाजिक तत्वो ने गुरुवार-शुक्रवार की देर रात तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी शुक्रवार की सुबह सरायढेला पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों व् दुकानदारों से पूछताछ भी किया।
बताते चले कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज की सीमा पर एक रिवॉल्विंग गेट लगाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था।जिसके बाद रिवॉल्विंग गेट को धनबाद मेडिकल कॉलेज और कोचाकुल्ही के बीच के रास्ते पर स्थापित किया गया था, जिसके कारण कॉलेज में वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया था।
जानकारी के अनुसार एसएनएमएमसीएच से कोचाकुल्ही तक आने-जाने के लिए गेट बनाने पर सहमति बनी थी। जिला प्रशासन द्वारा एसएनएमएमसीएच से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर चहारदीवारी बनायी गई थी। इस दौरान लोगों के आने-जाने के लिए रिवाल्विंग गेट भी लगाया गया था। जिसे असामाजिक तत्वो ने गुरुवार-शुक्रवार की देर रात तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)