धनबाद : सड़क हादसे में एसएनएमएमसीएच के दो छात्र गंभीर रूप से घायल

Dhn-SnmmCh-Student

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के थर्ड ईयर के दो छात्र कमलेश व कनिष्क सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्र धनबाद के ही रहने वाले है।  कमलेश चतरा व कनिष्क झरिया का निवासी है। दोनों मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजा के अवसर पर होने वाले अंतराग्नि फेस्ट के लिए स्पांसरशिप की बात कर कहीं से अस्पताल लौट रहे थे।

इसी क्रम में गोल बिल्डिंग के पास आठ लेन सड़क के सर्विस लेन में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.  स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों छात्र रांची नंबर की बाइक (जेएच 01इडी 8534) से मेमको मोड़ की तरफ से गोल बिल्डिंग की तरफ आ रहे थे. इस दौरान तेज गति से गोल बिल्डिंग की तरफ आ रहीं एक काले रंग की चार पहिया गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार छात्र उछलकर सड़क पर गिर गये.

एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल : उन्हें जल्द एम्बुलेंस से एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. इलाज के बाद कनिष्क की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं कमलेश की हालत खराब है. दोनों के पैर में गंभीर चोट लगी है. कनिष्क को इमरजेंसी के आइसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं कलमेश को सिर में अंदरूनी चोट की वजह से उसका सीटी स्कैन किया गया है.