धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आभा ऐप के लिए शनिवार को तीन कर्मियों को तीन टैबलेट दिए गए हैं। इन टैबलेट का उपयोग अब मरीजों को आभा (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) पंजीकरण करने में मदद करने के लिए किया जाएगा।
आभा ऐप : यह एक मोबाइल ऐप है जो आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया गया है। यह ऐप लोगों को अपना स्वास्थ्य खाता बनाने और अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक ही जगह पर रखने में मदद करता है।
टैबलेट का उपयोग : SNMMCH के कर्मचारी अब इन टैबलेट का उपयोग करके ओपीडी में मरीजों को आभा पंजीकरण में मदद करेंगे।
टैबलेट की खरीद : टैबलेट की खरीद मुख्यमंत्री अनुरक्षण योजना के तहत की गई है।
लाभ : यह सुविधा मरीजों के लिए अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक ही जगह पर रखने और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुँचने में मदद करेगी।
बता दें कि सर्वर समेत अन्य तकनीकी समस्या को लेकर ओपीडी के मरीजों के आभा पंजीयन के आंकड़ों में आयी गिरावट और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अस्पताल के अधीक्षक का दो माह का वेतन रोक दिया गया है। आंकड़ों में सुधार के लिए बीते दिनों नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। आभा पंजीयन के बाद ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर में मरीजों को पर्ची दी जायेगी।