धनबाद : SNMMCH में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, पाई गई खामियां

Dhn-SNMMCh-Team

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुँची। जहां टीम ने सेंट्रल लाइब्रेरी, आपातकालीन विभाग, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी होते पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई।

निरीक्षण कर रही टीम ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दो नए चिकित्सक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में CTMRI अगले तीन महीने तक जल्द शुरू कर दी जाएगी। वही अस्पताल में कैडेबर की कमी देखी गई। जिसको लेकर निरीक्षण टीम ने प्राचार्य को जल्द से जल्द सुधार करने की निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिकित्सक, कर्मी समेत अन्य कर्मियों का आकलन करने के लिए टीम अस्पताल पहुँची है।

बता दे कि गुरुवार को एनएमसी ने आयोजित ऑनलाइन बैठक में एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों ले साथ चिकित्सक व मैन पवार की समीक्षा की थी।

राज्य के मेडिकल कॉलेज का पक्ष रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह भी बैठक में शामिल थे। जहां एसएनएमएमसीएच की ओर से पक्ष रखते हुए अपर सचिव अजय कुमार सिंह ने तीन माह के अंदर सभी कर्मियों को दूर करने का आश्वासन एनएमसी को दिया है। इसी को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कर्मियों की समीक्षा के लिए टीम का गठन किया है।