धनबाद : छह विधानसभा के लिए नामांकन शुरू, आर्म्स जमा करने के निर्देश

Dhn-SSP-Election

धनबाद : झारखण्ड विधानसभा का चुनाव धनबाद में दूसरे चरण में होगा. मतदान की तिथि 20 नवंबर है.आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशी की तीन गाड़ी को ही समाहरणालय के मुख्य गेट तक आने की अनुमति होगी. मुख्य गेट से आरओ तक प्रत्याशी के अलावे अन्य चार लोग को ही जाने की अनुमति मिलेगी.

मेमको मोड़ पर बेरीक़ेटिंग की गई है. किसी की भी गाड़ी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक समाहरणालय की तरफ आने पर रोक रहेगी. रविवार को छोड़ सभी दिन नामांकन होगा. अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है.साथ ही उपायुक्त ने मिडिया को पेड़ न्यूज एवं फेक न्यूज के संदर्भ में आवश्यक बातों से अवगत कराया.प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तेदी से जुटा है.

उन्होंने बताया जिले में 1224 आर्म्स लाइसेंस निर्गत किए गए हैं और सभी लाइसेंस धारियों को अतिशीघ्र आर्म्स जमा करने को कहा किया गया है.समय पर आर्म्स जमा नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया अबतक गठित FST टीम द्वारा 22 लाख और चेक पोस्ट पर जाँच में 30 लाख कुल 52 लाख टू की रिकवरी की जा चुकी है. चुनाव को प्रभावित करने वाले ऐसे 1200 संदिग्ध पर अबतक कार्रवाई की गई है. 650 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई है. रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *