धनबाद : नव वर्ष की तैयारियों के बीच जिले में बढ़ती भीड़ और उत्सव के माहौल को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पूरे जिले में विशेष एंटी क्राइम एवं यातायात जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, शरारती तत्वों और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए व्यापक स्तर पर जांच की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अभियान की कमान स्वयं संभालते हुए देर रात विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उनके साथ सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस श्री अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह समेत कई डीएसपी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अभियान में जुटे रहे।
अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अनावश्यक भीड़भाड़ और अड्डेबाजी पर रोक लगाई गई, वहीं वांछित अपराधियों की तलाश, चोरी के वाहनों की पहचान, अवैध शराब कारोबार तथा जुआ–लॉटरी जैसे गैरकानूनी गतिविधियों पर भी पुलिस ने कड़ा प्रहार किया। इसके साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती गई। धनबाद स्टेशन रोड में देर रात तक अनावश्यक अड्डाबाजी करने वालों पर भी पुलिस की सख्ती दिखी।
अनुमंडल क्षेत्रों में डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने इलाकों में गहन जांच अभियान चलाया गया। मुख्य सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष बल की तैनाती कर वाहनों की सघन जांच की गई। अभियान के दौरान 1422 वाहनों की जांच की गई। ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच में नशे में वाहन चलाने वालों के कई वाहन जब्त किए गए, जिन्हें न्यायालय के आदेश के बाद छोड़ा जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया।
एंटी क्राइम जांच के क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई और अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया। जिले भर में पुलिस गश्त को और तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
नव वर्ष के आगमन को देखते हुए मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की गई है। एसएसपी महोदय के निर्देश पर इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे आम नागरिक सुरक्षित वातावरण में नव वर्ष का स्वागत कर सकें।
अभियान के दौरान CMRI सरायढेला, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार चौक और मटकुरिया चेक पोस्ट सहित कई प्रमुख इलाकों में जांच की गई। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें।
