धनबाद : एसएसपी ने बीबीएमकेयू में किया अंतिम चरण की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

Dhn-SSP-University

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल सह कुलाधिपति, संतोष कुमार गंगवार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के अंतिम चरण की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

मंगलवार को यूनिवर्सिटी में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करकमलों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण किया जाएगा।

इस दौरान माननीय राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से यूनिवर्सिटी तक आगमन रूट, यूनिवर्सिटी कैंपस में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत, प्रतिमा अनावरण स्थल, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, डी बॉक्स, ग्रीन रूम, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, अतिथियों व मीडिया का बैठक स्थल, ग्रीन रूम, कंट्रोल रूम, मेडिकल डेस्क, फायर सेफ्टी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया गया।

इसके बाद एसएसपी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में निरीक्षण करने के बाद सर्किट हॉउस की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा किया एवं सभी वरीय पदाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने को कहा।

मौक़े पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर,  बरवाड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।