धनबाद : महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्लेटफार्म पर लगे धार्मिक नारे 

Dhn-Station-RPF

धनबाद : महाकुंभ जाने के लिए धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की देर रात प्लेटफार्म पर कुंभ यात्रियों से पट गया था.

धनबाद : महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्लेटफार्म पर लगे धार्मिक नारे 👉👉 newsxpoz.com/dhn-station-…महाकुंभ जाने के लिए धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की देर रात प्लेटफार्म पर कुंभ यात्रियों से पट गया था.Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-02-23T05:23:49.314Z

ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को आरपीएफ ने निश्चित दूरी पर खड़ा कराया. ताकि कोई ट्रेन की चपेट में नहीं आ जाये. प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते ही युवक ट्रेन में चढ़ने लगे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगते ही यात्रियों में होड़ मच गयी. पहले चढ़ने की आपाधापी में कुछ लोगों को चोटें भी आईं. लेकिन लोग ट्रेन में सवार होकर सीट पर बैठना चाह रहे थे.

यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि कुछ ही मिनट में ट्रेन पूरी फुल हो गयी. ट्रेन में जनरल, स्लिपर से लेकर एसी क्लास में भी कुंभ यात्री सवार हो गये. स्लीपर में सीट पर बैठ गये. जिन्हें सीट नहीं मिली, वे खड़े रहे या फिर शौचालय के समीप बैठ गये. रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)