धनबाद : स्टील गेट के समीप बुलेट में लगी आग, पाया गया काबू

Dhn-Steel-Gate

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट के समीप सोमवार की सुबह एक बुलेट में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोल बिल्डिंग के तरफ से आ रही बुलेट संख्या WB38AL 1482 में स्टील गेट के समीप आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।

वही बाइक चालक ने बताया कि बुलेट अचानक गर्म हो गई। जिसके बाद इंजन से धुआं निकलने लगा। तभी अचानक पेट्रोल टंकी के समीप से आग निकलने लगा। आग निकलता देख स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने निजी संसाधन से आग पर काबू पाया।