धनबाद : जिले के झरिया अंतर्गत सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित गुलगुलिया पट्टी में रविवार की देर रात पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया। जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ले शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। जबकि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
बताया जाता है की उमेश अघोरी गुलगुलिया उर्फ मांझी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी 30 वर्षीय सोनिया गुलगुलिया अपने घर पर नहीं थी। जो 8 बजे से अपने घर से कही गई थी, जिस कारण वह अपने घर विलंब से पहुंची। इसी बात को ले पति व पत्नी में झगड़ा हो गया। इसी क्रम में मारपीट की वजह से उसकी जान चली गई।
मृतक को कोई बच्चा नहीं था। एक लड़के राजा गुलगुलिया को गोद ले रखा था। जो उस वक्त काम पर था आने पर घटना की जानकारी मिली। इस मामले में मृतक की बड़ी बहन रेखा ने बताया की मारपीट करने के कारण मेरी बहन की जान गई है। वहीं इस घटना से गुलगुलिया समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है।