धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के समीप बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल दो मई से तीन ओपीडी सेवाएं शुरू होगी। जिसको लेकर बुधवार को अस्पताल प्रबंधन व सीपीडब्लूडी की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई। जिसको लेकर जांच टीम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था होम गार्ड जवानों के हाथों दी गई है। जिसमे कुल 12 होम गार्ड जवान अस्पताल में तैनात रहेंगे।
बताते चले कि आगामी दो मई से अस्पताल में तीन नये विभागों गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व यूरोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी। फिलहाल अस्पताल में न्यूरो सर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की ओपीडी संचालित हो रही है। तीन और विभागों के जुड़ने से न केवल धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस कदम से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दायरे और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
अस्पताल प्रबंधन ने नये विभागों के लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। डॉक्टरों की तैनाती, उपकरणों की स्थापना व ओपीडी संचालन के लिए अन्य व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं। डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दी गयी है।
गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह, प्लास्टिक सर्जन डॉ धनंजय कुमार सिन्हा व यूरोलॉजी के डॉ गौरव प्रकाश जैसे तीन विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी में सेवा देंगे। अस्पताल में मशीन, बेड व अन्य सामानों को इंस्टॉल करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)