धनबाद : जिले के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को पूरी तरह से तैयार होने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। जिसके लिए अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और संसाधनों को और भी मजबूत किया जा रहा है। जिससे मरीजों को बड़ी बीमारियों का इलाज आसानी से मिल सके।
वहीं 14 नवंबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा की शुरुआत भी कर दी गई है। इस बीच, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पूरी तरह से शुरू होने से पूर्व ही वर्तमान संसाधनों के जरिए पहला न्यूरो सर्जरी किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए डॉ. राजेश सिंह और डॉ. डीपी भूषण समेत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है।
मीडिया को जानकारी देते हुए डॉक्टर दिनेश गंडोरिया ने मीडिया को बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निर्माण जल्दी पूरा हो जाएगा, लेकिन इस बीच हम वर्तमान संसाधनों के साथ न्यूरो सर्जरी की प्रक्रिया को शुरू करने जा रहे हैं।
इसके तहत, एक गरीब परिवार की महिला को एडमिट किया गया है, जिनके पैरों में गंभीर दिक्कत है। इस ऑपरेशन की पूरी टीम ने तैयारी की है और डॉक्टरों को पूरा यकीन है कि यह ऑपरेशन सफल रहेगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनने के बाद, यह कार्य और भी आसान हो जाएगा और जिले के लोगों को बेहतर इलाज मिलने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)