धनबाद : साइबर सुरक्षा व अनुसंधान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Dhn-Suraksha

धनबाद : पुलिस अफसरों को साइबर अपराध रोकथाम एवं अनुसंधान को लेकर रविवार को पुलिस केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी थाना प्रभारी, सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत साइबर थाना मे पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 प्रशिक्षण शिविर के दौरान साइबर एक्सपर्ट के द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।  इस दौरान साइबर एक्सपर्ट द्वारा इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट एवं इंटरनेट के जरिए हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कंप्यूटर से सबूत को संरक्षित करने, कंप्यूटर हैकिंग से बचाव व डेटा संग्रह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके अलावे विभिन्न माध्यम से आपत्ति जनक संदेश भेजने, निजी परिचय के नाम पर धोखाधड़ी करने, अश्लील वीडियो या मैसेज के जरिये ब्लैकमेल करने, डिप फेक के जरिये होने वाले अपराध के रोकथाम, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, नौकरी एवं वित्तीय लाभ के नाम पर होने वाले अपराध के तरीकों व उसके रोकथाम के साथ अनुसन्धान के विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी रूप से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साफ्टवेयर की मदद के जरिए कैसे अपराधियों के जड़ तक पहुंचा जा सकता है। इसके अलावे साइबर अपराध एवं इसे रोकने के लिए बने कानून के संबंध में भी जानकारी दी गई।