धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीपाड़ा में बीती रात चोरों ने एक राशन दुकान को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने हज़ारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेलीपाड़ा स्थित कृष्णा साव के दुकान में चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 20 हजार नकद व लगभग तीन पेटी ड्राई फ्रूट्स लेकर फरार हो गए।
शनिवार की सुबह जब दुकान संचालक कृष्णा साव के बेटे पंकज साव दुकान पहुँचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है। जिसके बाद दुकान संचालक के बेटे अंदर गए तो पाया कि दुकान में रखे सारा सामान तितर-बितर है। जिसके बाद दुकान संचालक ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है। बताते चले कि पंकज साव लगभग दो महीने पूर्व तेलीपाड़ा स्थित राशन दुकान को खोले थे।