धनबाद : जिले के तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र में आज सोमवार को जमकर बवाल हुआ. 13 नंबर डंप हटाये जाने के विरोध में असंगठित मजदूरों ने तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एसके दास के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया. साथ ही मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही सिजुआ क्षेत्र के कई अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हैं.
इधर, हंगामे के बाद असंगठित मजदूर भी भारी संख्या में तेतुलमारी थाना पहुंचे और डंप हटाये जाने का विरोध दर्ज कराया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.