धनबाद : बैंक मोड़ ओवर ब्रिज की मरम्मतीकरण से पूर्व शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया गया। जहां वाहनों के आवागमन पर डीएसपी अरविंद कुमार ने जानकारी ली।
बताते चले कि 10 मई से बैंकमोड़ रेलवे ब्रिज की मरम्मत शुरू होगी। लिहाजा फ्लाईओवर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में रेलवे ओवरब्रिज के बायें भाग की मरम्मत होगी।
इस कारण बैंकमोड़ रेलवे ओवर ब्रिज का बायें लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 10 मई से अगले आदेश तक पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंकमोड़ की ओर जाने वाले वाहन रेलवे ओवर ब्रीज से न होकर रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बरमसिया पुल, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक होते हुए बैंकमोड़ जायेंगे।
बरमसिया की तरफ से रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाने वाले वाहन पंपू तालाब, जीआरपी कैंप, मजार रोड डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक जायेंगे।
रेलवे ओवरब्रिज मरम्मत के दौरान कोई भी भारी वाहनों का आवागमन रेलवे ओवर ब्रीज से पूर्णतः बंद रहेगा। बरटांड़ से बैंकमोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाने वाली बसें।
अब सिटी सेंटर, मेमको मोड़ होकर जायेंगी। बोकारो की तरफ से आने वाले भारी वाहन महुदा-पुटकी की मार्ग से न आकर कतरास की रास्ते से धनबाद आयेंगे। बैंकमोड़ की तरफ से स्कूल बस फ्लाइओवर होकर श्रमिक चौक जा सकेगी। वहीं हीरापुर, बरमसिया होकर बस बैंकमोड़ जा सकेगी।