धनबाद : शहर में सोमवार को परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा और संयुक्त परिवहन आयुक्त बलविंदर कुमार ने धनबाद डीटीओ कार्यालय और ट्रक ड्राइविंग स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह भी साथ मौजूद रहे।
निरीक्षण के पश्चात परिवहन आयुक्त संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि विभागीय कार्यों को और बेहतर बनाने की संभावनाओं का जायजा लिया गया है। अधिकारियों को नियमों के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाई जा सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी और एमवीआई को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में बिना परमिट चल रहे ऑटो को जब्त किया जाए और उन्हें नियमों के तहत परमिट उपलब्ध कराया जाए।
आयुक्त ने यह भी कहा कि पुराने और बिना फिटनेस वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने विभागीय टीम को निर्देशित किया कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
