धनबाद : शराबी पति से तंग आकर महिला ने कर दी हत्या, शव को घर में ही दफनाया

Dhn-Tundi

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला शुक्रवार को सामने आया है। जहां धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित तिलैयटांड गांव में एक महिला ने शराबी पति से तंग आकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही गाड़ दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच महिला को हिरासत में लेकर शव को निकालने की प्रक्रिया में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार महिला ने पति की हत्या की बात स्वीकार किया है। जानकारी के अनुसार बरवाटांड पंचायत के तिलैयटांड गांव के रहनेवाले सुरेश हांसदा 45 वर्ष पिछले कई दिनों से नहीं देखे जाने को लेकर गांव वालों ने चर्चा होने लगी थी।

जब गांव वालों ने उसकी पत्नी से इस बात के बारे उसकी पत्नी से बोलचाल में जानकारी लेनी चाही तो वह आनाकानी कर रही थी। इधर कुछ गांव के युवक को बदबू आने की बात कही जाने लगी तो एक दो युवकों ने हिम्मत जुटाकर उसके घर में जा घुसा तो संदेह हुआ व टुंडी पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर टुंडी थानेदार उमाशंकर अपने साथ महिला व पुरुष बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तो हकबक रह गये। वहां पत्त्नी सुरजी मंझियान ने अपने ही पति की हत्या कर घर के अंदर ही गाड़ दिया है।

पुलिस ने तत्काल उसकी पत्नी सुरजी को अपने साथ लाकर पूछताछ करने पर जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार महिला ने अपने पति की हत्या करने के लिए शराब पीकर गाली गलौज करने की बात स्वीकार किया है।

इधर टुंडी थानेदार उमाशंकर का कहना है कि महिला ने हत्या के पीछे हमेशा शराब पीकर घर में गाली गलौज करने की बात कह रही है। इसी बात को लेकर हत्या करने की बात स्वीकार कर रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।