धनबाद (राजीव सिन्हा) : झारखंड के धनबाद से एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कई राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू की गई है । जिसमें वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट में क्रमांक और बूथ संख्या मतदाता को वर्तमान में बताना आवश्यक किया गया है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि धनबाद विधान सभा के करीब 85 बूथ की वोटर लिस्ट जिला प्रशासन के रिकॉर्ड से गायब है । जिसका कोई अता-पता नहीं लगा है।
हालांकि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का कहना है कि 2003 के वोटर लिस्ट हार्डडिस्क में करप्ट हो गई है। इन बूथों की क्रम संख्या 100-200 के बीच की बताई जा रही है। जिसके वजह से उसका डिटेल्स नहीं मिल पा रहा है । इस बात की सूचना चुनाव आयोग तक भेजी जा चुकी हैं । धनबाद वासियों की माने तो ऐसी खामियां की वजह से कई लोगों के परिजन पर मुसीबत आ खड़ी हुई है।
डीएस कॉलोनी बेकार बांध के निवासी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बंगाल के पुरुलिया में हुई है। जहां वोटर लिस्ट में सर्वे के अंतर्गत वर्ष 2003 में उनके या उनके माता पिता का बूथ संख्या और क्रमांक तथा आवासीय पता मांगा गया है । परंतु धनबाद विधानसभा अंतर्गत 85 बूथों के वोटर लिस्ट करप्ट हो जाने की वजह से वह वर्ष 2003 का डिटेल्स जमा करने में असक्षम महसूस कर रहे है । ऐसे सैकड़ों हजारों मतदाता है जो जिला निर्वाचन कार्यालय की लापरवाही से जूझ रहे है। लेकिन खबर लिखे जाने तक इसका कोई ठोस उपाय नहीं मिल सका है।
इस संबंध में धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने धनबाद SDM से फोन पर बात की। जिसके बाद विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन प्रयासरत है, थोड़ा इंतजार कीजिए।
