धनबाद : धनबाद शहर में गुरुवार की शाम अचानक उत्पाद विभाग की लंबी नींद के बाद खुली आंख और ताबातोड़ छापेमारी शुरू की गई। जिसमें गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़ सहित अन्य स्थानों के शराब दुकानों पर कार्रवाई की गई। जिससे शराब के अवैध धंधेबाजों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी अफरा-तफरी में कई धंधेबाज दबोचे गए। जिन्हें उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है।
इस कार्रवाई के बाद देखना यह है कि उत्पाद विभाग इन नकली शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने में सफल होती है या असफल?
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की कई टीमों में जिला प्रशासन के निर्देश पर नकली शराब के धंधेबाज़ों पर ताबातोड़ कार्रवाई की है। इस क्रम में कई बड़े दुकानदारों को विभाग ने अपने निशाने पर लिया। सूत्रों की माने तो इन धंधेबाजों के खिलाफ जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायतें पहुँच रही थीं। जिसके आलोक में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए गुरुवार की शाम ताबातोड़ कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम मेमको मोड़ व गोल बिल्डिंग स्थित शराब दुकान में ओवर रेटिंग व नकली शराब बेचे जाने की सूचना थी। वही उत्पाद विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने औचक छापेमारी किया। जहां मेमको मोड़ स्थित शराब दुकान से नकली शराब बरामद की गई है। साथ ही दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कई अवैध धंधेबाजों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।