कोलंबो : श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत के अनुराधापुरा में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म की वारदात के बाद साथी चिकित्सकों ने बुधवार को 24 घंटे के लिए हड़ताल का ऐलान किया। महिला चिकित्सक के साथ यह वारदात तब हुई जब सोमवार को वह रात्रि पाली की ड्यूटी खत्म कर अपने आवास जा रही थीं। इस घटना के बाद चिकित्सकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का पीछा कर रहे व्यक्ति ने उस पर चाकू तान दिया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। चिकित्सकों की यूनियन ‘गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन’ (जीएमओए) ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया। फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान सैन्य भगौड़े के तौर पर हुई है जो मादक पदार्थ से जुड़े अपराध में तीन दिन पहले ही जेल से छूटा था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद भी चिकित्सकों की यूनियन ने कहा कि वो हड़ताल जारी रखेंगे। (भाषा)