नई दिल्ली : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और इसी साल नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन नेता के तौर पर चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ के अनुसार, शनिवार को कैलिफोर्निया के कोचेला में ट्रंप की चुनावी सभा होने वाली थी। रैली वाली जगह के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
शख्स पर अवैध रूप से भरी हुई बंदूक और उच्च क्षमता वाली कारतूस की मैगजीन रखने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। ट्रंप की सुरक्षा में चूक के मामले बीते दो-तीन महीने की अवधि में कई बार सामने आ चुके हैं।