झारखंड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के दिन धनबाद में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट

Draupadi-Murmu-Traffic-Plan

धनबाद : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. किसान चौक से आइआइटी आइएसएम मुख्य द्वार तक आने-जाने वाली सड़क के किनारे बाइक, कार या अन्य वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा.

किसान चौक – निरंकारी चौक – प्रभातम मॉल – सिटी सेंटर – एसएसएलएनटी कॉलेज – रणधीर वर्मा चौक – पुलिस केन्द्र, धनबाद – आइएसएम गेट तक सड़क किनारे वाहन का पड़ाव वर्जित होगा.

आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुगम यातायात के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. आयोजन के दिन नयी व्यवस्था को लागू किया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक अगस्त को राष्ट्रपति के धनबाद परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उक्त रूट लाइन का प्रयोग तभी करें जब बहुत अधिक आवश्यकता हो, अन्यथा न करें.

क्या है नयी व्यवस्था : 

बरटांड़ बस स्टैंड एवं धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी बसें शहर में प्रवेश नहीं करेंगी. इसके स्थान पर सभी यात्री बसों का परिचालन बिनोद बिहारी चौक के पास से किया जायेगा.

गोल-बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, मटकुरिया चेक पोस्ट के रास्ते किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होने दिया जायेगा.

बरवाअड्डा किसान चौक से मैथन सीमा तक किसी भी छोटे-बड़े वाहन का सड़क पर ठहराव नहीं होगा.

किसान चौक से आइआइटी आइएसएम मुख्य द्वार तक आने-जाने वाली सड़क के किनारे बाइक, कार या अन्य वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा. किसान चौक – निरंकारी चौक – प्रभातम मॉल – सिटी सेंटर – एसएसएलएनटी कॉलेज – रणधीर वर्मा चौक – पुलिस केन्द्र, धनबाद – आइएसएम गेट तक सड़क किनारे वाहन का पड़ाव वर्जित होगा.

किसान चौक से मेमको मोड़- सिटी सेंटर, एसली रोड- रणधीर वर्मा चौक- पुलिस केंद्र, धनबाद – आइएसएम गेट – सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के आवागमन के दौरान सभी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा.

सरायढेला थाना मोड़, आइएसएम, सिटी सेंटर, किसान चौक तक आवश्यकतानुसार ऑटो / टोटो व अन्य छोटे सवारी वाहनों के परिचालन पर सामयिक पाबंदी / मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

मार्ग में परिवर्तन होने पर रेलवे स्टेशन से मेमको मोड़ जाने वाले ऑटो /टोटो व अन्य छोटे सवारी वाहन का वैकल्पिक मार्गः रेलवे स्टेशन – श्रमिक चौक – पूजा टॉकिज – बेकारबांध – राजकीय पोलिटेक्निक – बिनोद बिहारी महतो चौक – कुर्मीडीह मोड़ – मेमको मोड़ की तरफ से चल सकेंगे.

मार्ग में परिवर्तन होने पर सरायढेला से रेलवे स्टेशन / बैंक मोड़ जाने वाले ऑटो / टोटो एवं अन्य छोटे सवारी वाहन का वैकल्पिक मा र्गः स्टील गेट- गोल-बिल्डिंग- मेमको मोड़ – बिनोद बिहारी चौक – राजकीय पोलिटेक्निक – बेकारबांध – डीआरएम चौक – रेलवे स्टेशन की तरफ से चल सकेंगे.