DRDO की VSHORADS मिसाइल का तीसरा परीक्षण सफल, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

drdo-missile-testing

नई दिल्ली : डीआरडीओ को आज एक और सफलता हासिल हुई है। डीआरडीओ ने शनिवार को आधुनिक हथियार सिस्टम VSHORADS का तीसरा सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण पोखरण परमाणु रेंज में किया गया। इस सफल परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय सेना और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी मदद देगी।

कम ऊंचाई पर उड़ने वाले खतरों को बेअसर करने में अहम : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) इस कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल का पहले ही दो सफल परीक्षण कर चुका है। अब तीसरे परीक्षण में भी मिसाइल ने तय लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा। VSHORADS, एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD), DRDO और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा विकसित एक स्वदेशी मिसाइल है। मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (Reaction Control System- RCS) और एकीकृत एवियोनिक्स जैसी उन्नत तकनीक शामिल हैं। इस मिसाइल का उद्देश्य कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हवाई खतरों जैसे ड्रोन्स आदि को बेअसर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *