दुमका : सावन की पहली सोमवारी को देखते हुए रविवार की देर शाम उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने पूरे रूटलाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र की निगरानी की गयी. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी एक स्थान पर भीड़ एकत्रित न हो तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस के जवान पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमता एवं सुरक्षित तरीके से जलार्पण कराना हम सभी का प्राथमिक कर्तव्य है. रूटलाइन निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से बातचीत की. श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना की और संतोष प्रकट किया.