द्वारका : दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

Dwaika-DPS

नई दिल्ली : द्वारका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए ये धमकी दी गई है। द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को ये धमकी भरा मेल आया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। दोनों ही टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रहीं हैं।

सुबह करीब 7 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल स्कूल के मैनेजमेंट को मिला था। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली करा लिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर रही हैं।

सुरक्षा के लिए स्कूल को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सभी परीक्षाएं व गतिविधियां स्थगित कर दी गईं। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अभिभावकों को अलग-अलग गेट से बच्चों को ले जाने के निर्देश दिए गए।

यह इस सप्ताह में DPS द्वारका को मिली तीसरी धमकी थी। इस कारण अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पहले की दो धमकियां भी फर्जी साबित हुई थीं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि धमकी के स्रोत का पता लगाया जा सके।

बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम धमकियों का सिलसिला पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है। मई 2024 में भी DPS द्वारका सहित कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे।