अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों से दहशत

Earthquake-tibbat

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में शुक्रवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही, जिससे जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका बनी हुई है।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 12:14 बजे (आईएसटी) आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में 36.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। 

विशेषज्ञों के मुताबिक उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें सतह तक कम दूरी तय करती हैं और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। अफगानिस्तान हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। 

नवंबर में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में कई लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, बार-बार आने वाले भूकंप पहले से संकट झेल रहे समुदायों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं।