नई दिल्ली : असम में गुरुवार शाम धरती कांपी और भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। वहीं इसका केंद्र कामपुर टाउन से करीब 5 किलोमीटर दूर था।
भूकंप शाम को करीब 4:30 बजे आया। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘एम का ईक्यू: 4.3, दिनांक: 26/09/2024, 16:30:52 IST, अक्षांश: 26.12 उत्तर, लंबाई: 92.54 पूर्व, गहराई: 25 किमी, स्थान: नागांव, असम।’