दो बार भूकंप के झटकों से हिला पड़ोसी देश, घरों से बाहर निकले लोग

earthquake-in-philispin

नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देशों में भूकंप के झटके काफी आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटके कई बार आ चुके हैं। वहीं, रविवार को भारत के एक और पड़ोसी देश म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप रविवार सुबह 9 बजकर 4 मिनच 11 सेकंड पर आया है। इसके पहले शनिवार रात को भी म्यांमार में भूकंप के झटके आए थे। भूकंप के डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार में रविवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र अक्षांश: 26.60 उत्तर, देशांतर: 96.06 पूर्व में रहा है। इसकी गहराई जमीन से 30 किलोमीटर दर्ज की गई है।

इसके पहले शनिवार रात को म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार, शनिवार रात 10 बजकर 35 मिनट 32 सेकंड पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र अक्षांश: 15.30 उत्तर, देशांतर: 96.35 पूर्व में रहा है। इसकी गहराई जमीन से 25 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई है। शनिवार रात भूकंप म्यांमार के दक्षिणी तट के पास आया था।