मेलबर्न : दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र समोआ को भूकंप का तेज झटका लगा है। शुक्रवार को 6.6 तीव्रता के भूकंप से इस देश के लोग दहशत में आ गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) एजेंसी के अनुसार यह भूकंप स्थानीय समयानुसार देर सुबह राजधानी अपिया से 440 किलोमीटर (273 मील) दक्षिण-पश्चिम में, 314 किलोमीटर (195 मील) की गहराई में आया। अब तक किसी प्रकार की क्षति या चोट की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने इस भूकंप के बाद कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की। बता दें कि समोआ “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है। यह प्रशांत महासागर के चारों ओर फैला एक भूकंपीय क्षेत्र है, जहां भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां आम हैं। गौरतलब है कि 2009 में, समोआ और अमेरिकी समोआ (एक अमेरिकी क्षेत्र) के बीच दो बड़े भूकंप आए थे, जिनके कारण सुनामी लहरें उठीं और समोआ, अमेरिकी समोआ और टोंगा में कम से कम 192 लोगों की जान गई थी। (एपी)