भारत से लेकर म्यांमार तक भूकंप से डोली धरती, इन इलाकों में परेशान हुए लोग

earthquake-in-honululu

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बीती रात करीब पौने तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता कम होने से कोई बड़ा नुकसान यानी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप रात 02 बजकर 47 मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता 3.6 और केंद्र धरती के नीटे पांच किलोमीटर था. इसी तरह म्यामांर में भी धरती डोली तो लोग घरों से बाहर निकलकर पार्क की ओर भागे.
म्यांमार में बीते एक हफ्तों से धरती लगातार डोल रही है. बीती रात करीब एक बजे भूकंप आया. म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. इससे पहले रविवार  की शाम को पाकिस्तान में भूकंप आया था. म्यांमार में तीन दिन पहले भी भूकंप आया था. ऐसे लगातार आ रहे भूकंप से स्थानीय लोगों में दहशत है.

रविवार की शाम पाकिस्तान में भी भूकंप आया. वहां शनिवार को भी भूकंप आया था. पाकिस्तान दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है. पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति इसके कुछ क्षेत्रों को भूकंप के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है. खासकर खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान में भूकंप का खतरा ज्यादा है. बलूचिस्तान, KP और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत जो यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, वहां अक्सर भूकंप आते हैं. पाकिस्तान का सिंध और पंजाब भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, ऐसे में प्लेट के टकराने की आशंका बनी रहती है.