भूकंप के झटकों से हिली भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

earthquake-in-nepal

नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। पूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 4.4 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार रात 11:15 बजे पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में आया है। इसका केंद्र मघांग क्षेत्र में था। इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर दर्ज की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप पूर्वी नेपाल के कई जिलों में भी महसूस किया गया है। भूकंप के झटकों के डर से लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को लगा कि भूकंप के झटके अभी और आएंगे। किसी तेज भूकंप के झटकों की आशंका के चलते देर रात तक घर के बाहर ही रहने को मजबूर हुए। हालांकि, झटका एक ही बार आया। इस भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप-रोधी उपायों का पालन करने की अपील की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि नेपाल, जो एक उच्च भूकंपीय जोखिम क्षेत्र में स्थित है। इस हिमालयी देश में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। साल 2015 में आए भूकंप से लगभग 9,000 लोगों की जान चली गई थी। पांच लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा था। (इनपुट-पीटीआई)